Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: चोरगलिया क्षेत्र में बाढ़ से पूर्व बचाव कार्यों को लेकर SDM परितोष वर्मा ने किया निरीक्षण, डार्यवर्जन व तटबंध निर्माण का निर्णय

Ad

हल्द्वानी: चोरगलिया क्षेत्र के दुबेलबेरा, भीड़ा व आमखेड़ा में बरसात से पूर्व संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए आज एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा के नेतृत्व मे टीम ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ वन विभाग, वन क्षेत्राधिकारी रनशाली, सिंचाई विभाग के जेई तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान डार्यवजन (मलबा हटाने) एवं तटबंधों के साथ अन्य बचाव कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। यह निर्णय जनहित में तत्काली प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया है।

एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी दी कि सुनारधड़ा और कुटलिया क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कह प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से प्रयासरत है कि मानसून से पहले सभी आवश्यक बचाव कार्य पूरे किए जाएं, जिससे जन-धन की हानि से बचा जा सके।” प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य जनहित में है और इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]