अलर्ट
रुद्रपुर- जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरे एसडीएम और सीओ, जलभराव इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी…
Rudrapur news – उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के बाद जहां पहाड़ी जनपद में भारी बारिश हो रही है, उसका असर मैदानी जनपदों में भी देखने को मिल रहा है, तराई के जिले उधमसिंह नगर में लगातार बारिश का पानी शहरी क्षेत्रों में घुस गया है। जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है।
रुद्रपुर के भूत बंगला, जगतपुरा क्षेत्र में कल्याणी नदी का पानी लोगों के घरों में तेजी के साथ घुस रहा है। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह, सीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे। तत्काल वहां से 500 लोगों को रेस्क्यू किया गया और उनको सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। साथ ही 300 लोगों के भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा कराई गई है, पिछले 6 घंटों से प्रशासन की टीम इन प्रभावित क्षेत्र में घूम कर लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य कर रही है। एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है।
अन्य इलाको के घरों में पानी घुसे होने की सूचना मिली है, उस पर राहत और बचाव का कार्य जारी है, सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। साथ ही उनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान भी प्रशासन द्वारा किये जा रहे राहत और बचाव कार्य में अपना पूरा योगदान दे रहें हैं। एसडीएम प्रत्यूष ने कहा की सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही उनके खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था होने के बाद ही प्रशासन राहत और बचाव के कार्य को रोकेगा।