अलर्ट
देहरादून :आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव कार्य तेज,एसडीआरएफ की टीम ने प्रभावित क्षेत्र को भरी उड़ान…
देहरादून: उत्तरकाशी जनपद के धराली और अवाना,भटवाड़ी समेत अन्य क्षेत्र में आई दैवीय आपदा के बीच राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है। राजधानी देहरादून से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की विशेष टीम भटवाड़ी समेत अन्य प्रभावित जगह के लिए रवाना की गई है, जो प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटेगी।
आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली और अवाना क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
देहरादून हेलीपैड पर एसडीआरएफ के कमांडेंट अपर्ण यदुवंशी, एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह, मुख्यमंत्री के अपर सचिव संजय टोलिया समेत प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। एसडीआरएफ के बचाव दल का हेलिकाप्टर मातली और हर्षिल में लैंड कर गया है,पूरे प्रशासनिक अमले को राहत-बचाव के कार्यों में लगाया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है ताकि समय पर पीड़ितों को आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके।



