अलर्ट
प्रदेश के इन तीन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, रहें सावधान…
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान (weather alert) के मुताबिक उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसमें पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में आज शुक्रवार को बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर में भी बारिश हो सकती हैं। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन जिलों में छोटी नदियों, नालों के समीप रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, देहरादून समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछार पड़ने की संभावना भी व्यक्त की है। लिहाजा आप सभी लोगों को सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है। जहां भी रहें सुरक्षित रहें।