अलर्ट
नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल की छत टपकने से मरीज परेशान, SDM नवाजिश ने किया निरीक्षण
नैनीताल: सरोवर नगरी में हो रही भारी बारिश के चलते बीडी पांडे अस्पताल की हालत जर्जर नजर आई। अस्पताल के बर्न वार्ड, बच्चों के वार्ड और नर्सिंग स्टाफ कार्यालय में छत से पानी टपकने की शिकायत पर एसडीएम नैनीताल नवाजिश खालिक ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि बारिश का पानी सीधे वार्डों में टपक रहा है, जिससे मरीजों और स्टाफ को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को तुरंत छत की लीकेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी मरीज या स्टाफ को असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई है और शासन से शीघ्र स्थायी समाधान की मांग की है।





