अलर्ट
युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी, पिथौरागढ़ को हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान…
आपदा प्रभावित क्षेत्रो में राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा हैं, ऐसे में सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य के लिए सीनियर पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है, और हरवीर सिंह के नेतृत्व में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर आपदा प्रभावित क्षेत्र में लगातार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं साथ ही कई जगहों पर मलवे में दवे मृतकों के शवों को निकाला गया है उनके शव का पोस्टमार्टम करने के लिए टीम भी एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से क्षेत्र में पहुँची थी,
पिछले 2 दिनों दिनों में हरबीर सिंह और उनकी टीम 7 उड़ान भरी थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है, और आज एक बार फिर से एयरफोर्स की हेलीकॉप्टर ने पिथौरागढ़ और कपकोट के लिए उड़ान भरी है जहां आपदा प्रभावितों को रेस्क्यू किया जाएगा , साथ ही एयरफोर्स ने एमआई 17 हेलीकॉप्टर को भी इस अभियान में उतार दिया है, जिसमे एनडीआरएफ के जवान प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव का कार्य करेंगे।