अलर्ट
हल्द्वानी- सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर बरसात से प्रभावित इलाके का वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने किया निरीक्षण
नैनीताल जिले के हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं क्षेत्र में हाल ही में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण कई कॉलोनियों और कृषि भूमि में जलभराव की स्थिति हो गई है। विशेष रूप से हल्द्वानी के कलसिया, रकसिया और देवखड़ी नाले का पानी उफान पर होने से कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर कोरंगा ने धरातल पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात कर हाल जाना और उन्होंने सरकार की ओर से मदद का आश्वासन भी दिया।
वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने मुख्यमंत्री पुष्हकर सिंह धामी के निर्देश पर हल्द्वानी के रकसिया नाले का दमुवाढूंगा से लेकर प्रेमपुर लोषज्ञानी तक स्थलीय निरीक्षण किया। वही उन्होंने कलसिया नाले से प्रभावित परिवारजनों से भी मुलाकात की, साथ ही उन्होंने हल्द्वानी कालाढूंगी के बीच चकलुआ में क्षतिग्रत सड़क का भी जायजा लिया, और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सड़क पर आवाजाही के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाय। वही प्रभावितों को प्रशासनिक टीमों को नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के फोन पर अधिकारियों से बात की है।