अलर्ट
नैनीताल- टॉप की खबर पहुंचा आपदाग्रस्त क्षेत्र ओखलकांडा के दूरस्त गाँव थलाड़ी (वीडियो)
18 और 19 अक्टूबर को नैनीताल जनपद में हुई भारी बारिश से दूरस्थ ब्लॉक ओखलकांडा के थलाड़ी में बादल फटने की वजह से मकान जमींदोज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से एनडीआरएफ और लोकल प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही जो लोग मलबे में दबे हैं उनको निकालने का काम टीम के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें दो शवों को एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है, तो वहीं 4 शव अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिनको निकालने का काम किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा व पूर्व विधायक दान सिंह भण्डरी ने राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों के साथ मौके पर मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा की थलाड़ी में एक ही परिवार के 6 लोग मकान में दब गए हैं जिनमें से 2 लोगों के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है, वही 4 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, उनका कहना है की क्षेत्र में सड़क ही पूरी तरीके से टूट गई है तो वही मोबाइल कनेक्टिविटी और बिजली की भी काफी समस्या हो रही है, जिसको तत्काल ठीक करने के लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री से भी बात की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यवस्था जल्दी ठीक होने का भरोसा दिया गया है की जल्द से जल्द व्यवस्था ठीक होगी और जिन्दगी पटरी पर लौटेगी, शासन प्रशासन लगातार क्षेत्र में हालात बेहतर करने को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।