Connect with us

अलर्ट

नैनीताल: मॉलरोड फिर धंसी, आम ट्रैफिक के लिए बंद (वीडियो)

नैनीताल की प्रसिद्ध मॉलरोड एक बार फिर धंसने लगी है। रविवार शाम लोअर मॉलरोड में एचडीएफसी बैंक के सामने करीब 50 फीट लंबी दरारें आ गईं और सड़क का हिस्सा लगभग आठ इंच नीचे बैठ गया। अचानक हुए धंसाव में एक दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार के अनुसार शाम होते ही सड़क धंस गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने एहतियातन लोअर मॉलरोड पर आम यातायात पूरी तरह बंद कर दिया है और अब आवागमन के लिए ऊपरी मॉलरोड का उपयोग किया जा रहा है।गौरतलब है कि इससे पहले भी 18 अगस्त 2018 को मॉलरोड का एक बड़ा हिस्सा नैनीझील में समा गया था। तब से लगातार इस हिस्से में दरारें पड़ती रही हैं। लोक निर्माण विभाग ने कई बार रेत, सीमेंट और डामर डालकर अस्थाई मरम्मत की, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला।विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार दबाव और ढलानदार भूगर्भीय संरचना के कारण निचली मॉलरोड हमेशा संवेदनशील बनी रहती है। प्रशासन द्वारा बार-बार स्थायी समाधान की योजना बनाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

Ad Ad Ad

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]