अलर्ट
लो जी… लगातार बारिश के चलते ओवर फ्लो हो गई नैनी झील, सड़क तक पहुंचा जल स्तर (वीडियो)
Nainital news – नैनीताल जनपद में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से विश्व प्रसिद्ध नैनी झील का पानी अब सड़कों की तरफ आने लगा है। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरीके से नैनी झील का पानी सड़कों पर आ रहा है, लगातार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
ऐसे में नैनी झील के पानी का सड़क पर आना कहीं ना कहीं खतरे का बड़ा संकेत हो सकता है और उसका पानी नीचे की तरफ लोगों के घरों या कई होटलों में भी जा सकता है, जिससे काफी नुकसान होने की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है और उसके बाद से लगातार भारी बारिश हो रही है। ऐसे में नैनीताल की नैनी झील का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है, जल्द जिला प्रशासन के निर्देश के बाद झील से पानी को छोड़ा जाएगा।