Connect with us

अलर्ट

लालकुआं : एसडीएम(न्यायिक) रेखा कोहली ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा…

विषय: भारी वर्षा एवं जलभराव से प्रभावित क्षेत्र के विस्थापित व्यक्तियों हेतु स्थापित अस्थायी राहत शिविर (अम्बेडकर पार्क, लालकुआँ) का स्थलीय निरीक्षण।

आज दिनांक 06.08.2025 को उपजिलाधिकारी (न्यायिक), हल्द्वानी श्रीमती रेखा कोहली द्वारा अस्थायी राहत शिविर, अम्बेडकर पार्क, लालकुआँ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह शिविर, भारी वर्षा एवं गौला नदी में जलभराव के कारण या अन्य किसी क्षेत्र से विस्थापित नागरिकों के अस्थायी विस्थापन हेतु स्थापित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शिविर में लगभग 80 प्रभावित व्यक्ति, जिनमें महिलाएं, वृद्धजन एवं छोटे बच्चे सम्मिलित हैं, अस्थायी रूप से निवासरत हैं। मौके पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी, प्राथमिक चिकित्सा शिविर का संचालन किया गया, एवं राहत स्वरूप वस्त्र व जूते वितरित किए गए। स्वच्छता एवं पेयजल की स्थिति संतोषजनक पाई गई।

मौके पर निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे:
▪️ तहसीलदार लालकुआँ – श्री कुलदीप पाण्डे
▪️ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (EO) – श्री राहुल सिंह
▪️ राजस्व निरीक्षक – श्री मनोज कुमार।
▪️ पूर्ति निरीक्षक – श्री मोहित कठायत
▪️ राजस्व उपनिरीक्षकगण – श्री वीरेंद्र चंद, श्रीमती पूजा रानी, श्री लक्ष्मीनारायण यादव

प्रशासन द्वारा राहत कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है, QRT 24/7 सक्रिय की गयी है एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में समय रहते प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Ad Ad Ad

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]