अलर्ट
लालकुआं- पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त द्विवेदी ने आपदाग्रस्त इलाके का किया दौरा।
पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। लालकुआं क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी, राजीव नगर, बंजारी कंपनी कॉलोनी, बिंदुखत्ता हार्ड ग्राम, इंदिरा नगर फर्स्ट सेकंड, संजय नगर सत्संग आश्रम समेत आसपास के कई क्षेत्रों में बरसात की वजह से बहुत नुकसान हो गया है। कई घरों में जल भराव की स्थिति हो गई है।
कई किसानों के खेतों में भी काफी नुकसान हुआ है, धान की फसल खेत में ही डूब गई है। भू-कटाव भी देखने को मिला, ऐसे में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने लालकुआं के तमाम प्रभावित क्षेत्र के प्रभावितों का हाल जाना और क्षेत्र का दौरा किया, वही बरसात के चलते लाल कुआं क्षेत्र में कुछ मकान काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होने लगी जिसे देख पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने तत्काल उनकी मदद की इसके बाद मकान स्वामी ने उनका धन्यवाद अदा किया साथ ही उनके द्वारा कई प्रभावित लोगों को खाने-पीने के इंतजाम भी किए गए इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया, हेमंत द्विवेदी कल रात से लेकर आज शाम तक क्षेत्र में पूरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहे साथ ही मौके पर प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने की बात कही। पूर्व राज्य मंत्री हेमन्त द्विवेदी का कहना है कि उनकी जनपद के आला अधिकारियों से लालकुआं क्षेत्र को लेकर बातचीत की गई है।
स्थानीय लोगों का जो भी नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिए जाने के बाद उनके द्वारा अधिकारियों से की गई है। द्विवेदी का कहना है कि लालकुआं क्षेत्र तराई का इलाका है ऐसे में यहां पर जलभराव की स्थिति अक्सर बन जाती है, आने वाले समय में प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकर लालकुआं क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर बेहतर योजना बनाई जाएगी, जिससे भविष्य में लालकुआं क्षेत्र के तमाम इलाकों में जलभराव नहीं हो सके और लोगों की जमीन का भू-कटाव ना हो पाए।