अलर्ट
इस गाँव पर मंडराया भूस्खलन का ख़तरा, जद में आए 20 परिवार…
भारी बारिश के कहर के चलते लगातार पहाड़ी इलाकों में जमीन धड़कने और भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं। वही लगातार बारिश से अब रुद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यु पट्टी का पाटा गांव कभी भी भूस्खलन का शिकार हो सकता है जिसके चलते अब गांव पर जमींदोज होने का खतरा मंडरा रहा है। भाई गांव के करीब 20 परिवार इसके चलते ख़तरे के बीच जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।
वहीं आपको बता दें कि बच्छणस्यु पट्टी के पाटा गाँव में सड़क निर्माण के चलते भूस्खलन के हालात बने हुए हैं। लेकिन गांव में सरकारी विभागों की ओर से अभी तक कोई भी सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया गया है जिसके चलते ग्रामीण भूस्खलन के खतरे के बीच जीने को मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि गाँव में बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर कभी भी ढह सकते हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते ऐसा लग रहा है कि प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठा हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर गांव में पहुंचे और गांव के ताजा हालातों का जायजा लिया। इस दौरान यूकेडी के नेता मोहित डिमरी ने जिलाधिकारी और नेशनल कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेट के अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया साथ ही गांव में सुरक्षात्मक कार्य करने की अपील की।
गांव की ताजा हालातों को लेकर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी का कहना है कि इस साल गांव में भारी बारिश के चलते भूस्खलन तेजी से हो रहा है। जिसे लेकर शासन प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा पर कार्य नहीं किया गया है। वहीं गांव में भूस्खलन के खतरे से ग्रामीणों के मवेशियों के लिए भी परेशानी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन हालातों के बीच वह अपने मवेशियों को लेकर आखिर कहां जाए।