अलर्ट
यहाँ कुदरत ने फिर बरपाया क़हर, कई वाहन और घर आए चपेट में…
उत्तराखंड में बरसात के सीजन के जाने के बाद अभी भी मौसम खतरनाक बना हुआ है। वहीं खराब मौसम के चलते चमोली के नारायणबगड़ ब्लाक के पंती क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है। वहीं इलाके में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
दरअसल सुबह के समय पहाड़ी से आया मलवा बारिश के पानी के साथ कहर बनकर टूटा और आवासीय भवन व सड़कों पर फैल गया। इस दौरान बीआरओ में काम करने वाले मजदूरो की झोपड़ियों को भी भारी नुकसान हुआ है जबकि एक दर्जन वाहन मलवे में दबे गए है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना सुबह 5 बजे हुई है। घटना के बाद जिला प्रशासन राहत और बचाव में जुटा गया है। फिलहाल मौके पर किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं लग पाई है लेकिन आए हुए मलबे को देखकर लोगों के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है हालांकि मौके पर टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।