अलर्ट
यहाँ फिर बरसेंगे आफत के बादल, जारी हुआ येलो अलर्ट
बरसात का सीजन अपने अंतिम दिनों में भी राज्य के लोगों के लिए मुसीबत बनकर उभरा है। वहीं प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों में अगले 48 घंटे यानि कि 21 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में लगातार करवट बदल रहा मौसम लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है जिसके चलते राज्य में लगातार भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं वहिं मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 सितंबर को देहरादून , नैनीताल , अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ , पौड़ी जिले में भारी बारिश के आसार हैं जबकि कई स्थानों पर पहाड़ी दरकने और भूस्खलन होने की आशंका है बता दें कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी है।
वहीं चमोली से भी आजभारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अब चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है साथ ही विभाग में लोगों कोबारिश के दौरान नदी नालों से भी दूर रहने की चेतावनी दी है। इसके अलावा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को सूचना देकर अलर्ट रहने को कहा है।