अलर्ट
पिथौरागढ़: मुनस्यारी में लिलम के पास भारी भूस्खलन, लीलम-पातों मार्ग पूरी तरह बंद(वीडियो)
पिथौरागढ़: जिले की मुनस्यारी तहसील के लिलम गांव के पास भारी भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। यह संवेदनशील इलाका भारत-चीन सीमा के बेहद करीब स्थित है। भूस्खलन के कारण लीलम-पातों मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो गया है।
क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लेकिन जैसे ही वर्षा थमी, पहाड़ी दरक गई और भारी मलबा सड़क पर आ गया। लीलम-पातों मार्ग मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ता है और सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
रास्ता बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही ठप हो गई है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों तक आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, लगातार गिरते पत्थरों और भारी मात्रा में मलबा होने के कारण सड़क खुलने में समय लग सकता है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।













