Connect with us

अलर्ट

हल्द्वानी- एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कलसिया और रकसिया नाले समेत शहर के जलभराव को लेकर बचाव कार्य के लिए मुस्तैद है पुलिस

Haldwani news कल शाम हुई मूसलाधार बारिश से पूरा हल्द्वानी शहर जलमग्न रहा, बरसात का सबसे अधिक असर काठगोदाम क्षेत्र में देखने को मिला। कलसिया नाले के उफान में आने के चलते आसपास के कई घरों को नुकसान हुआ। लेकिन पुलिस की तत्परता से कई लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का काम किया गया, उसके बाद सभी को अलग-अलग सुरक्षित स्थानों में रखा गया है और उनके खाने-पीने के सारे इंतजाम किए गए हैं, बावजूद उसके पूरी रात काठगोदाम थाना पुलिस लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डटी रही,

आपदा प्रभावितों को संभव मदद दी गई, साथ ही लगातार लोगों से घरों में जाकर की अपील की गई , कि कोई भी अपने घरों से ना निकले, जिसके चलते यह स्थिति को नियंत्रण में किया गया, लेकिन मौसम विभाग ने अगले 12 अगस्त तक रेड अलर्ट घोषित किया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया बरसात को लेकर पुलिस के पास पर्याप्त संख्या में फोर्स है।

हर संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों पर एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है, काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक और चौकी इंचार्ज फिरोज आलम सभी प्रभावित जगहों पर लगातार मदद करने में लगे हुए हैं, एसएसपी ने बताया हर परिस्थितियों से निपटने के लिए उनकी पूरी पुलिस टीम 24 घंटे मुस्तैद है।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]