अलर्ट
हल्द्वानी- शेर नाले का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार सचिन कुमार, लापता युवक की तलाश को लेकर लिया जायजा
भारी बारिश के चलते हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में आने वाले शेर नाले में एक व्यक्ति बह गया है। जिसकी खोजबीन एसडीआरएफ की टीम कर रही है, बताया जा रहा है कि सुबह चार बजे दानी बंगर गौलापार निवासी त्रिलोक सिंह अपने वाहन से जा रहा था, कि अचानक पानी का तेज बहाव आया, पानी की तेज बहाव में युवक बह गया, युवक की बहने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई,
जिसके बाद चोरगलिया थाना पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। मौके पर तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार ने निरीक्षण किया और एसडीआरएफ को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही तहसीलदार सचिन कुमार ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दौरान पानी का तेज बहाव होता है, ऐसे में कोई भी नदी-नाले को पार करने की कोशिश ना करें।
जब पानी का बहाव कम हो तभी लोग एक जगह से दूसरी जगह को आवागमन करें, शेर नाले के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार के साथ पीडब्ल्यूडी और वन विभाग की टीम मौजूद रही।