अलर्ट
हल्द्वानी: रेड अलर्ट जारी, नदी-नालों से दूर और सुरक्षित रहने कि नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की अपील…
हल्द्वानी: शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र मौसम विभाग ने रात 9 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नगर निगम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह स्वयं शहर के संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रही हैं और नगर निगम की टीमों के साथ मिलकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।नगर आयुक्त ने देवखड़ी, कलसिया और रकसिया नाले समेत शहर के अन्य निचले इलाकों में पहुंचकर माइक के माध्यम से अलाउंसमेंट करवाई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बारिश के दौरान बिल्कुल भी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर जाएं। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें।नगर निगम की टीमें पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ तालमेल बनाकर पूरे हल्द्वानी शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार सक्रियता से काम कर रही हैं। जलभराव, जल निकासी, तथा आपात सहायता जैसे मुद्दों पर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत सूचनाओं पर ही विश्वास करें।





