अलर्ट
हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट बोले “लोकतंत्र में गुंडागर्दी का कोई स्थान नहीं”
हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता और अभद्रता की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मर्यादा बनाए रखना अनिवार्य है और गुंडागर्दी की कोई जगह नहीं है।भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनावी परिणाम भाजपा के पक्ष में जाते देख बौखलाहट में मुख्यमंत्री धामी समेत कई नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल समाज के लिए ठीक नहीं है।सांसद ने स्पष्ट किया कि पूरा मामला अब माननीय नैनीताल हाईकोर्ट के अधीन है और अंतिम निर्णय भी वहीं से आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है और चुनावी प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।



