अलर्ट
हल्द्वानी : मौसम विभाग ने अगले दो घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट…
अगले 2 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 07.08.2025, 06:10 PM बजे से 07.08.2025, 08:10PM बजे तक ) *जनपद* -अल्मोडा, नैनीताल, देहरादून, पौडी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- पुरोला, बड़कोट, चकराता, मसूरी, ऋषिकेश, द्वाराहाट, मुक्तेश्वर, चौखुटिया तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी वर्षा/तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा के साथ-साथ आंधी/बिजली गिरने की संभावना है।





