अलर्ट
हल्द्वानी: कुमाऊं में भारी बारिश का कहर जारी, 71 सड़कों पर आवागमन ठप, रोकी गई मानसरोवर यात्रा, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए सभी DM को दिशा निर्देश
हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर कुमाऊं के छह जिलों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
बारिश का सबसे अधिक असर कुमाऊं की जीवनरेखा मानी जाने वाली सड़कों पर पड़ा है। कुमाऊं कमिश्नर के अनुसार, पूरे मंडल में 71 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नैनीताल जनपद में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित है।
इसी बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा भी प्रभावित हुई है। यात्रा का चौथा दल धारचूला तक तो सुरक्षित पहुंच गया है, लेकिन धारचूला से लिपुलेख के बीच लगातार भूस्खलन के कारण यात्रा को वहीं पर रोक दिया गया है। प्रशासन की कोशिश है कि दल को जल्द ही बूँदी या गुंजी सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी गंभीर होती जा रही है। बाजपुर में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित है और कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है।
पिथौरागढ़ जिले के क्वीटी गांव में भारी बारिश के चलते 8 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है, हालांकि राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। एनएच, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार मौके पर कार्यरत हैं।



