अलर्ट
हल्द्वानी- जान जोख़िम में डाल, उफान पर बह रहे बरसाती नालों को पार करते वाहन (वीडियो)
Haldwani news- नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, पहाड़ी सड़क मार्गो पर मलवा आ रहा है, तो वहीं मैदानी क्षेत्र में नदियां पूरी तरीके से उफान पर है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा नदी-नाले बरसाती रपटों की तरफ लोगों को जाने की मनाही की गई है। वही चोरगलिया क्षेत्र में पड़ने वाले सूर्या नाले के बरसाती उफान को लेकर आवाजाही पर पूरे तरीके से रोक लगाई जाती है।
बावजूद उसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बाइक व कार सवार बरसाती नाला पार कर रहे हैं, आप हमारे वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं, किस तरीके से चोरगलिया क्षेत्र में पड़ने वाले सूर्या नाले को जान जोखिम में डालकर कार व बाइक सवार पार कर रहें हैं। यदि ऐसे में बरसाती नाले का अचानक विकराल रूप और तेज बहाव आ गया तो बाइक व कार कहा बहेगी इसका किसी को भी नहीं पता। जबकि दोनों किनारे पर पुलिस का भी पहरा होता है, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सूर्या नाले को पार कर रहें हैं, लगातार बारिश के चलते यह बरसाती नाला अपने उफान पर है।