Connect with us

अलर्ट

हल्द्वानी: गौला नदी की एप्रोच रोड फिर बनी आफत, जिला प्रशासन की लापरवाही से हजारों लोग परेशान

हल्द्वानी: गौलापार को हल्द्वानी से जोड़ने वाली गौला नदी की एप्रोच रोड एक बार फिर स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क में भूस्खलन हो रहा है और प्रशासन ने एहतियातन इस मार्ग पर आवागमन रोक दिया है। हालात कुछ वैसे ही बनते जा रहे हैं जैसे पिछले वर्ष बने थे, जब आवागमन महीनों तक बाधित रहा था।

पिछले एक साल में न तो जिला प्रशासन इस एप्रोच रोड का पुनर्निर्माण करा पाया और न ही भू-कटाव से बचाव के कोई पुख्ता इंतजाम किए गए। नतीजा यह है कि हल्की बारिश में भी सड़क खिसकने लगती है और लोगों को जान जोखिम में डालकर वैकल्पिक मार्गों से आना-जाना पड़ता है।

हालांकि प्रशासन इस स्थिति की ज़िम्मेदारी लेने से बचता दिख रहा है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह का कहना है कि शासन द्वारा बजट देर से स्वीकृत किया गया, जिसके कारण कार्य में विलंब हुआ। लेकिन अब सवाल यह है कि कब तक इसी बहाने के सहारे ज़मीनी हकीकत से मुंह मोड़ा जाएगा?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गौला नदी की एप्रोच रोड कब तक दुरुस्त हो पाएगी। लेकिन इसका सीधा खामियाजा गौलापार क्षेत्र से रोज़मर्रा के लिए हल्द्वानी आने-जाने वाले हज़ारों लोगों को उठाना पड़ रहा है। विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों, किसानों और आपातकालीन जरूरतों वाले मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि इस बार केवल अस्थायी उपाय न किए जाएं, बल्कि एक स्थायी समाधान निकाला जाए जिससे हर वर्ष इस संकट का सामना न करना पड़े।

Ad Ad Ad

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]