उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : पार्षद राधा आर्या ने वार्ड 12 की इन प्रमुख समस्याओं को मजबूती से डीएम/प्रशासक नगर निगम के जनता दरबार में उठाया…
हल्द्वानी के ऊंचापुल में डीएम/नगर निगम की प्रशंसक द्वारा वार्डो की समस्या को लेकर जनता दरबार लगाया गया जहां पर वार्ड नंबर 12 राजपुरा की पार्षद राधा आर्या ने अपने वार्ड की कई सारी समस्याओं से अवगत कराया है उनके वार्ड 12 में आवारा पशुओं,बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट एवं कूड़ा घर की समस्या प्रमुख रूप से है जिसका संज्ञान नगर निगम की प्रशासक एवं जिलाधिकारी ने लिया है और उसका समाधान करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं वहीं वार्ड 12 में नालियों का एस्टीमेट बना चुका है जिसमें अगले सप्ताह से काम भी शुरू हो जाएगा सिविल लाइन नगर निगम द्वारा पास हो गई है जिसमें दिसंबर माह में काम शुरू होगा सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार पिनू समेत कई अन्य लोग भी इस दौरान मौजूद रहे,पार्षद राधा आर्य लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने का काम करती हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						