अलर्ट
हल्द्वानी- मुख्यमंत्री धामी ने किया गौला पुल का निरीक्षण, आपदा में मृतकों व घायलों के लिए कही यह बात।
भारी बारिश की वजह से हल्द्वानी का गौला पुल आज सुबह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते टनकपुर, चंपावत, खटीमा, सितारगंज जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद लगातार प्रशासन, पुलिस, एनएचआई के अधिकारी गौला पुल पर अपनी नजर बनाए हुए थे, ऐसे में आज देर शाम राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छतिग्रस्त गौलापुल का आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 36 घंटे में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रदेश में जिस तरीके से आपदा आई है उस पर राज्य सरकार से लेकर भारत सरकार की नजर बनी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम धामी से फोन पर भी इस विषय पर बातचीत की, मुख्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री से राहत और बचाव कार्य में सेना के हेलीकॉप्टर लगाए जाने की भी बात कही गई थी, जिस पर भारत सरकार द्वारा सेना के हेलीकॉप्टर लगाकर रामनगर के आसपास के क्षेत्र में प्रभावितों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में आई दैवीय आपदा से अभी तक 34 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं।
वहीं कुछ लोग रामगढ़ क्षेत्र में अभी भी दबे हुए हैं, जिनके लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों को ₹ 4 लाख मुआवजा और घायलों को उचित मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कल हल्द्वानी में रहकर काम करेंगे और आपदा प्रभावित क्षेत्र रामगढ़, मुक्तेश्वर का दौरा भी कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि आज सुबह के समय हल्द्वानी का गौला पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से टनकपुर, चंपावत, पीलीभीत जाने वाला रास्ता पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था और लोग काठगोदाम के रास्ते टनकपुर, चंपावत, पीलीभीत की तरफ जा रहे हैं।