Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड ने आयोजित किया समरसता दिवस कार्यक्रम

समरसता दिवस कार्यक्रम अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की हल्द्वानी इकाई द्वारा समरसता दिवस का कार्यक्रम वासुदेवा लॉ कालेज लामाचोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या, जिला समरसता प्रमुख कमल कपिल, डा चंद्रशेखर जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंवर नृपेंद्र सिंह रौतेला, संयोजक ललित मोहन जोशी अधिवक्ता चंदन मेहता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। संगठन की रूपरेखा संयोजक ललित मोहन जोशी ने रखते हुए संगठन के विषय मे अवगत करवाया कि अधिवक्ता परिषद राष्ट्रवादी अधिवक्ताओं का समूह है।

जिसका उद्देश्य भारतीय न्याय व्यवस्था का भारतीयकरण करते हुए क्षेत्रीय भाषा में समाज के अंतिम छोर मे खड़े व्यक्ति को सरल एवम सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला समरसता प्रमुख अधिवक्ता कमल कपिल ने विस्तार से जानकारी साझा करते हुए समरसता को भारतीय परंपरा के अनुसार परिभाषित करते हुए सही अर्थों में समरसता को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया । विद्यालय के डा अभिमन्यु गांधी जी द्वारा समरसता दिवस 14 अप्रैल में आयोजित होने वाले भीम राव अंबेडकर जी के विचारो को समरसता के दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंवर नृपेंद्र सिंह रौतेला ने समरसता का अर्थ बताया और अंबेडकर जी के जीवन के अनझुए पहलुओं से विद्यार्थीयो को अवगत कराया । प्रदेश अध्यक्षा जानकी सूर्या ने अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वासुदेवा ला कालेज के डायरेक्टर डा चंद्र शेखर जोशी द्वारा कार्यक्रम की सराहना की और सभी उपस्थित अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता जिला कार्यवाह जिला हल्द्वानी गोधन सिंह धोनी, सूरज प्रकाश तिवारी समेत अधिवक्ता चंदन मेहता, रोहित पाठक, राजवेंद्र क्वीरा, पीयूष तिवारी, भरत भंडारी, अमित गोयल, ललित मोहन गुरुरानी, अनिल धानक, अर्चना कश्यप, हीना गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मच सचालन डा राजीव दुबे ने किया तथा विद्यालय प्रशासन की ओर से डा अभिमन्यु गाधी, कपिल जोशी , खुशाल सिंह बोरा, निदेशक प्रशासन गौरव जोशी ने सहयोग प्रदान किया।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]