अलर्ट
देहरादून : सीएम पुष्कर धामी ने मानवीय संवेदना का दिया परिचय,अपने एक माह का वेतन आपदा राहत कार्यों में देने की घोषणा…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदा राहत हेतु एक माह का वेतन दानउत्तरकाशी जनपद के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अपने एक माह के वेतन को आपदा राहत कार्यों हेतु प्रदान करने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित नागरिकों के साथ हर स्तर पर खड़ी है तथा सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हमें एकजुट होकर प्रभावित लोगों की सहायता करनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपनी क्षमता एवं संवेदना के अनुरूप राहत कार्यों में सहयोग करें।मुख्यमंत्री स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं तथा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सहायता समयबद्ध रूप से प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे।





