अलर्ट
इस जिले में कोरोना ने दी दस्तक, यहाँ 8वीं का एक बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव…
उत्तराखंड में जहां कोरोना के मामले कम होते ही सरकार ने स्कूलों को खोलने के निर्देश दे दिए हैं, वहीँ अब पहाड़ी जिले बागेश्वर के एक स्कूल में कोरोना की दस्तक ने सबको परेशानी में डाल दिया है। दरअसल जिले राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिलौना में एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जिले में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हो गई है।
बीते दिन राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिलौना में कक्षा आठ का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला। इस दौरान प्रधानाचार्य नूर अफजल ने कहा कि छात्र को जुकाम-बुखार होने की सूचना के बाद परिजनों ने उसकी जांच कराई थी। आज छात्र विद्यालय आया था जिसके बाद उसके कोरोना पॉजटिव होने की रिपोर्ट मिली।
वहीं इस बात की जानकारी होते ही तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। उनके निर्देश के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन को विद्यालय को सेनेटाइज कराने के लिए लिखा गया है। वही मुख्य शिक्षाधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन विद्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। सेनेटाइजेशन के बाद विद्यालय को फिर खोला जाएगा।