अलर्ट
चमोली : थराली में फटा बादल,कई गाड़ियां मलबे में दबी, राहत और बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन (वीडियो)
डी0सी0आर0 चमोली द्वारा अवगत कराया गया है कि थराली तहसील अन्तर्गत टूनरी गदेरा में बादल फटने की सूचना है।
तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है सागवाड़ा गावं मे एक ब्यक्ति के मलबे मे दबने की सुचना है. थराली के सगवाड़ गाँव में 20 वर्षीय लड़की की मलवे में दबने की सूचना है।
थराली मे हुए नुकशान का विवरण –
1- थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है
2- सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है.
3- चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारन छतिग्रस्त हुई है एवं 01 ब्यक्ति के लापता होने की सुचना है
4- थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है
5- थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है
6- sdrf गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हुई है
बीआरओ गौचर द्वारा मिंग्गदेरा से मार्ग को खोलने का कार्य सुरु कर दिया गया है, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा बताया गया थराली में अतिवृष्टि से आयी आपदा का राहत बचाव कार्य जारी है, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात है, राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।



