अलर्ट
आपदा से प्रदेश में 46 लोगों की हुई मौत, प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले सीएम…
पूरे उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते नैनीताल जनपद में दैवीय आपदा को लेकर सरकार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत आज आपदा प्रभावित जिले चंपावत, अल्मोड़ा के भिकियासैंण और नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा से प्रदेश को हुए नुकसान का आकलन करने को अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं और आज वहां आपदा प्रबंधन मंत्री के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, सरकार की प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्र में बंद पड़ी सड़को को जल्द से जल्द खोलना,तो वही आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ,अर्धसेना और सेना के जवान के साथ ही भारत सरकार द्वारा तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं वहीं उन्होंने कहा की अभी तक प्रदेश में 46 लोगों की आपदा से मौत हो गई है तो वहीं इनमें अकेले नैनीताल जनपद में 28 लोगों की मौत हुई है धन सिंह रावत का कहना है कि 80% सड़कों को आज खोलने का प्रयास किया जाएगा बाकी 20% सड़कें कल तक खोली जाएंगी जिसके लिए पूरे प्रदेश में 350 जेसीबी मशीन लगाई गई है, सरकार ने एक लाख के आसपास चार धाम में यात्रियों को बचाने का किया था काम और सरकारी मशीनरी पूरी तरीके से काम कर रही है।