उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- नहर कवरिंग को लेकर काम हुआ शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा ने अतिक्रमणकारियों को दिए यह निर्देश
हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सौरभ होटल के पास नहर का आज स्थलीय निरीक्षण सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किया, आवास विकास से लेकर तिकोनिया तक नहर कवरिंग करने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर कवरिंग के काम में पूरी गुणवत्ता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सिंचाई नहरों पर कई अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें बनाई है।
जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं, अतिक्रमण नहीं हटाने पर बलपूर्वक अतिक्रमण प्रशासन और पुलिस द्वारा हटाया जाएगा। हम आपको बता दें कि आवास विकास से लेकर तिकोनिया तक नहर कवर होने से ठंडी सड़क चौड़ी होगी, जिस पर पार्किंग की की व्यवस्था की जाएगी। जिसे प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता नवीन पांडे, अपर सहायक अभियंता कैलाश बिष्ट, अंकित अरोरा आदि लोग उपस्थित थे।