इलेक्शन 2022
आखिर क्यों कांग्रेस के इस विधायक ने की सीएम धामी की जमकर तारीफ
इस बार विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक चर्चाओं में है। पहले धरने पर बैठ गये। इसके बाद जो हुआ उस पर सभी सोचने पर विवश हो गये। कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। उनके भाषण को सुनकर लोग अचरच में पड़ गये लेकिन तभी हरीश धामी ने कहा कि जब कोई अच्छा काम करता है तो उसकी तारीफी होना चाहिए।
मुख्यमंत्रह पुष्कर धामी की तारीफ में हरीश धामी यही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी से काम रूका था जिससे सीएम धामी ने तुंरत स्वीकृति दी। यह काम पिछले चार सालों से रूका था। धारचूला महत्तवपूर्ण क्षेत्र है। जहां नेपाल और चीन की सीमाएं मिलती है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से भी मोबाइल कनेक्टिविटी जरूरी है। इसके बाद बच्चे भी आनॅलाइन क्लास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने सीएम धामी का आभार जताया।
इसके अलावा धारचूला विधायक हरीश धामी ने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की की तारीफ की। धामी ने कहा कि सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड और सहारनपुर के बीच देहरादून की डाटकाली और मोहंड के बीच मोबाइल टावर और कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम किया है जो बहुत सराहनीय है।