उत्तराखण्ड
आख़िर क्यों नैनीताल पहुंचे देशभर के सांसद, कुमाऊंनी और गढ़वाली बोली को लेकर कही यह बात
Nainital news नैनीताल में देशभर से आए सांसदो ने हिंदी को राजभाषा बनाने को लेकर बैठक में प्रतिभाग किया। हिंदी को राजभाषा बनाने और देशभर के सरकारी कार्यालय में लागू करने को लेकर नैनीताल में हिंदी राजभाषा संसदीय समिति की बैठक हुई। जिसमें देशभर से आए सांसद और राज्यसभा सांसदों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को नैनीताल पहुंचे हिंदी राजभाषा संसदीय समिति के अध्यक्ष व हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांघडा ने बताया कि नैनीताल में तीन दिन तक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हिंदी को राजभाषा बनाने के उद्देश्य से शिक्षा नीति में भी बदलाव किया गया है। जिससे बच्चे स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही अपनी राजभाषा को समझ सकें। कहा कि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में सरकार के प्रयासों से 100 प्रतिशत हिंदी में कामकाज शुरू कर दिया गया है। जल्द ही देश भर के कार्यालयों में भी हिंदी व स्थानीय भाषा में काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकार द्वारा देश के न्यायालय में भी हिंदी भाषा में कामकाज शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है और सरकार अंग्रेजीयत को दूर कर राजभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं में कामकाज शुरू करायेगी।
इस दौरान नैनीताल पहुंचे देश के विभिन्न राज्यों के सांसद व राज्यसभा सांसदों ने बैठक के बाद नैनी झील में नौकायन किया और मां नैना देवी के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद समिति के सदस्य पायलट बाबा आश्रम, नीम करोली आश्रम भी गए। नैनीताल पहुंचे राजभाषा उपसमिति के अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि उत्तराखंड के दोनों मंडल कुमाऊं और गढ़वाल की स्थानीय बोलियों को भी नई पहचान मिलेगी। सरकार ने कुमाऊंनी और गढ़वाली बोलियों को कामकाज के तौर पर प्रयोग करने का ड्राफ्ट तैयार किया है, जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। नैनीताल पहुंचे हरियाणा के राज्यसभा सांसद राम कृष्ण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की गई है। जिसमें देश भर की झीलों, पोखरो और नदियों को स्वच्छ व निर्मल रखने का संकल्प लिया गया है ताकि देश में हो रही पानी की किल्लत से बचा जा सके। योजना का शुभारंभ हरियाणा से कर दिया गया है जल्दी देश के सभी राज्यों और शहरों में योजना धरातल पर दिखेगी। इस दौरान बरेली के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बिहार मधुबनी के सांसद अशोक यादव, केरल सांसद हिरनाना कराड़े समेत अन्य लोग मौजूद रहे।