अलर्ट
उत्तराखंड- नदी में बहने लगा तो भगवान से बचाने की मांगी दुआ, कबूल होते ही नसमस्तक हुआ यह युवक, वीडियो वायरल
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। ऋषिकेश के बीन नदी के उफान में एक युवक बह गया। वह खुद को बचाने का प्रयास करते हुए दिखा। गनीमत रही कि वह किसी तरह से संभलकर किनारे तक पहुंच गया। इस दौरान युवक ने कान पकड़कर न सिर्फ नदी से माफी मांगी, बल्कि हाथ जोड़कर जान बख्शने पर आशीर्वाद भी लिया। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बुधवार को वायरल वीडियो में चीला-बैराज मार्ग पर बीन नदी में एक युवा के बहता दिखा। उफान में वह खुद को बचाने के लिए छटपटाता दिखा। कई दफा मशक्कत करने के बाद वह आखिरकार में किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहा। नदी से बाहर निकलते ही उसने कान पड़कर माफी मांगी। नदी के सामने में हाथ जोड़ते हुए भी दिखाई दिया। चीला चौकी इंचार्ज आरसी उनियाल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से बीन नदी उफान पर है। पुलिस लगातार वाहन सवारों से लेकर पैदल लोगों को भी नदी से होकर गुजरने से रोक रही है। बावजूद, कुछ लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे लोगों रोकने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से उफान में बीन नदी से आवागमन से परहेज करने की अपील भी की है।