अलर्ट
हल्द्वानी- कालोनियों में जलभराव और किसानों के खेत हुए जलमग्न, सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार ने दिए यह निर्देश
हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही भारी बरसात के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में काफी जलभराव हो गया हैं, जिसके बाद प्रेमपुर लोषज्ञानी क्षेत्र में खेत जलमग्न हो गए है और कॉलोनी में जलभराव हो गया है। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने नगर निगम की टीम को जलभराव वाले क्षेत्र से पानी की निकासी के निर्देश दिए।
जिसके बाद मोटर लगाकर कॉलोनी और खेत से पानी निकालकर नहर में डाला जा रहा है, वही बारिश से आगे और भी स्थिति खराब होने के आसार नजर आ रहे है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि क्षेत्र में राहत कार्य किया जा रहा है साथ ही जिन घरों या खेतों में जलभराव से नुकसान हुआ है, उन लोगों को मुआवजा दिया जा रहा है और स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है।