उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- यह जवान बना देवदूत, चलती ट्रेन से बचाई यात्री की जान, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
सीसीटीवी में घटना आपने बहुत देखी होगी, आज आपको दिखाते हैं, किस तरह से चलती हुई ट्रेन से आरपीएफ के जवान द्वारा एक यात्री की जान बचाई गई है। मामला है उत्तराखंड के हरिद्वार का, जहां हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, एक युवक चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने पर ट्रेन के नीचे आने से बाल बाल बच गया, इस युवक के लिए देवदूत बना आरपीएफ का एक जवान जिसने अपनी जान की परवाह किए बगैर सूझबूझ से समय रहते ही युवक को चलती ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। हालांकि इस दौरान युवक रिशु घायल हो गया, जिसे बाद में आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिक उपचार देकर देहरादून के लिए रवाना किया गया।
आरपीएफ के जवान द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना वहां मौजूद यात्री और उच्च अधिकारी भी कर रहे हैं। पटना का रहने वाला रिशु ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इस बीच ट्रेन चल पड़ी और रिशु का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फस गया मौके पर मौजूद आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार ने सजगता दिखाते हुए रिशु को प्लेटफार्म में ट्रेन के बीच से निकाला, मुकेश कुमार का कहना है कि प्लेटफार्म पर कुंभ एक्सप्रेस आई थी, कुछ देर ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी, तभी यात्री रिशु कुछ सामान लेने ट्रेन से उतरा था, मगर ट्रेन चलने लगी ट्रेन को चलता देख रिशु उसके पीछे भागने लगा, मगर पैर स्लिप होने के कारण नीचे गिर गया, मगर उनके द्वारा ट्रेन की गेट को पकड़ा हुआ था।
तभी मुकेश की नजर यात्री रिशु पर पड़ी, मुकेश ने यात्री को बचाने का प्रयास किया गया, काफी दूर तक में भी मुकेश यात्री के साथ खींचता हुआ गया, वक्त रहते ही यात्री रिशु को मुकेश द्वारा बचा लिया गया। मुकेश कुमार का कहना है कि उस वक्त मेरे मन में था, किसी भी तरह इस यात्री को बचाना है, यही हमें पुलिस में सिखाया जाता है। आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य की वहां मौजूद यात्रियों ने सराहना की तो वही उच्च अधिकारी भी मुकेश कुमार द्वारा किए गए इस कार्य पर उनकी पीठ थपथपा रहे हैं। सहायक आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार वीरेंद्र कुमार मिश्रा
का कहना है कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन के चार और पांच प्लेटफार्म पर आरपीएफ के आरक्षी जवान मुकेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे, उसी वक्त प्लेटफार्म से कुंभ एक्सप्रेस चलने लगी।
उस वक्त एक यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, अचानक उसका पैर फिसल गया मौके पर मौजूद मुकेश कुमार द्वारा अपनी जान पर खेलकर उस यात्री को बचाया गया, यह बहुत ही साहसिक कार्य है, आरपीएफ के आरक्षी जवान मुकेश कुमार द्वारा जिस तरह से अपनी जान की परवाह किए बगैर यात्री की जान बचाई गई, यह वाकई काबिले तारीफ है। मुकेश कुमार ने यात्री रिशु की देवदूत बनकर जान बचाई है।