इलेक्शन 2022
उत्तराखण्डियत बचाओ अभियान का हुआ शुभारम्भ, देखिए ‘हरदा’ ने किस तरह किया अभिवादन (वीडियो)
Haldwani news उत्तराखंडियत बचाओ अभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत आज हल्द्वानी से हो गई है, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आह्वान पर ही उत्तराखंडियत बचाओ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस नेता यशपाल आर्य और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल शामिल हुए, इस कार्यक्रम का आयोजन दीपक ब्ल्यूटिया द्वारा किया गया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति हमारी एकता का प्रतीक है और हमने उसको बचाने का प्रण लिया हुआ है उनके मुताबिक उत्तराखंड के नव अभियान के रूप में राज्य आंदोलन के नारे और बलिदान को जनता को बताया जाएगा, कार्यक्रम में लोक गायिका माया उपाध्याय ने अपने गाने से लोगों से उत्तराखंड को बचाने की अपील की, इस दौरान कई सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों भी आयोजित किये गए।
कार्यक्रम में लोगों के साथ ही महिलाओं की भी भारी भीड़ देखने को मिली। हरीश रावत ने लोक वाद्ययंत्र बजाकर लोगो का अभिवादन किया और उत्तराखण्ड की संस्कृति और परम्परा को बचाने का संकल्प लिया। विधानसभा चुनाव से पहले हरीश रावत की सभाओं में हजारों की भीड़ जुटने लगी है, जिससे साफ है कि कांग्रेस का ग्राफ तेजी से दिन प्रतिदिन उठता जा रहा है।