उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड- यहां छात्र-छात्राएं हुए कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प।
कोविड को लेकर प्रदेश में लगातार जांच जारी है, कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले अब तक 11 छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य महकमे द्वारा नवोदय विद्यालय में कंटेंटमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। नवोदय स्कूल में कोरोना बम फटने ने से अन्य स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि रुद्रपुर स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली सितारगंज निवासी 3 छात्राओं ने नवोदय स्कूल में जाने के लिए अपना rt-pcr टेस्ट कराया था।
जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रुद्रपुर स्थित नवोदय विद्यालय में कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 540 लोगों के सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए जिसमें 300 सैंपलो कि जांच रिपोर्ट आई तो उसमे 8 छात्र छात्राओं की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। और अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवोदय स्कूल में कंटेंटमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अभी 240 छात्र छात्राओं के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उधम सिंह नगर जिले के डिप्टी सीएमओ ने बताया कि नवोदय स्कूल को कंटेंटमेंट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।