अलर्ट
उत्तराखंड-(बड़ी ख़बर) उफान पर गंगा, टूटा इस बैराज का गेट, घाटों पर सावधान रहने की दी चेतावनी
गंगा के बढ़े जल स्तर के बीच हरिद्वार के भीमगोडा बैराज का एक गेट टूट गया है। जिससे डाउनस्ट्रीम में तेजी से पानी तेजी से पानी बह रहा है। आज टिहरी बांध से गंगा नदी में जल छोड़ा गया और उधर गढ़वाल के श्रीनगर अलकनंदा बैराज से भी आज पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा चेतावनी के निशान पर बह रही है।
ऐसे में भीमगोडा बैराज का गेट नंबर 10 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बाहर आ गया है। बरसात के सीजन में अक्सर गंगा नदी उफान पर रहती है, ऐसे में यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है। हालांकि विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बैराज का ये क्षतिग्रस्त गेट पहले से ही बदले जाने की प्लानिंग थी और इसके टूट जाने से किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।
आपको बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने और बैराज का गेट टूटने के बाद गंगा तटीय क्षेत्रों में लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। भीमगोड़ा बैराज में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, गंगा खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने हरिद्वार के गंगा किनारे के घाटों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है, साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है।