उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- भरभराकर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचा बाइक सवार, आप भी देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो
पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसमें एक बाइक सवार की जान बाल बाल बची है, मामला है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला का जहां धारचूला क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के कारण पहाड़ों में लगातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन का ऐसा वीडियो जिसमें बड़ी चट्टान साफ लुढकते दिख रही है।
जिससे बाल बाल एक मोटरसाइकिल सवार बचा, साथ ही क्षेत्रवासियों द्वारा खतरे से अवगत कराया गया। पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर, धारचूला, तवाघाट और तिब्बत बॉर्डर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बरसात के चलते मलुवा आ गया । मलुवे के साथ यहां एक बहुत बड़ी चट्टान भी लुढक गई जिससे तड़कोट के समीप रिहायशी क्षेत्र को खतरा बन गया । चीन और तिब्बत मार्ग में आए भूस्खलन से लगभग दो दर्जन भवनों को खतरा हो गया। सवेरे से हो रही बरसात में तड़कोट और मल्ली बाजार के ऊपरी क्षेत्र के जंगल से भूस्खलन शुरू हुआ । धीरे धीरे मलुवा सड़क मार्ग में भर गया और देखते ही देखते पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगी। इससे कुछ ही समय में मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। गनीमत रही की भूस्खलन से मकानों को नुकसान के अलावा किसी व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई ।