उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कछुओं की तस्करी करते हुए पकड़े गए दो तस्कर, वन विभाग ने भेजा जेल
गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा उनके पास से चार कछुए बरामद किए गए, हल्द्वानी वन प्रभाग के नंधौर रेंज का मामला है। वन विभाग द्वारा भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूचित प्रथम के भाग दो में उल्लेख किया गया है, जिनका व्यापार पूर्णतया प्रतिबंधित है।
नंदौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ हल्द्वानी से सितारगंज मोटर मार्ग में गस्त कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रोका, जिसके बाद तलाशी की गई पता चला कि दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा चार कछुए की तस्करी की जा रही थी। वन विभाग द्वारा वन अधिनियम में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
वन विभाग द्वारा पकड़े गए मृत्युंजय अधिकारी और सुटकी विश्वास दो तस्कर उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म के रहने वाले हैं। तस्करो को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में मोहन चंद्र लखेड़ा, कुंवर सिंह गौनिया और सुरेश मेहरा आदि वनकर्मी थे।