Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून : रजत जयंती उत्सव में पीएम मोदी के कार्यक्रम में ट्रैफिक प्लान रहा शानदार,एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह और उनकी टीम ने किया शानदार ट्रैफिक मैनजमेंट…

Good Job: राज्य स्थापना “रजत जयंती उत्सव” प्रधानमंत्री कार्यक्रम में सफल रहा देहरादून पुलिस का ट्रैफिक प्लान..पहली बार व्यवस्थित पार्किंग के लिए क्यूआर कोड बनाया गया..अतिरिक्त 08 व्यवस्थाओं के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई..₹Telegramदेहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर हजारों-लाखों की तादात में जन सैलाब देहरादून के FRI कार्यक्रम स्थल में उमर पड़ा.. इसके लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस द्वारा राज्य भर से आने वाले दुपहिया/चौपाइयां वाहनों की आवागमन और उनकी पार्किंग को व्यवस्थित बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान पूरी तरह से इस भव्य आयोजन में सफ़ल रहा.पहली बार चिन्हित पार्किंग स्थल के लिए Q.R code बनाया गया.ताकि क्यूआर कोड के माध्यम से वाहनों की पार्किंग की जानकारी मिल सके.. रजत जयंती उत्सव के लिए राज्य भर से लगभग 3000 से अधिक बसों और 3000 से अधिक कारों सहित हजारों की संख्या में दुपहिया वाहनों को अलग-अलग चिन्हित स्थानों में पार्किंग किया गया.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में एसपी ट्रैफिक लोकजीत की पूरी ट्रैफिक और पुलिस टीम द्वारा कई दिनों पूर्व से ही रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान का होमवर्क स्टार्ट कर दिया गया था.देहरादून ट्रैफिक एसपी लोकजीत सिंह ने बताया कि इस आयोजन के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान Homework के लिए अलग से टीम बनाई गई थी..जिन्होंने mainly कहां कैसा sign board लगेगा..कहां kaise diversion होगा,आदि पर काम किया.. हर इलाका का नक्शा तैयार किया गया, ताकि प्लान सभी को समझ आ जाए.इसके लिएपुलिस मुख्यालय एवं traffic directorate से extra फोर्स यथासमय मांगा गया.वही प्रशासन के सहयोग से parking से sitting प्लान takk cart की व्यवस्था करवाई गयी.वही VVIP,VIP,आमंत्रित महानुभाव,आम जनता, Reception lineup सभी के लिए अलग अलग route बनाकर व्यवस्था बनाई गई..MenuGood Job: राज्य स्थापना “रजत जयंती उत्सव” प्रधानमंत्री कार्यक्रम में सफल रहा देहरादून पुलिस का ट्रैफिक प्लान..पहली बार व्यवस्थित पार्किंग के लिए क्यूआर कोड बनाया गया..अतिरिक्त 08 व्यवस्थाओं के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई..₹50.51परमजीत सिंह लाम्बाNovember 9, 2025 WhatsApp Telegramदेहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर हजारों-लाखों की तादात में जन सैलाब देहरादून के FRI कार्यक्रम स्थल में उमर पड़ा.. इसके लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस द्वारा राज्य भर से आने वाले दुपहिया/चौपाइयां वाहनों की आवागमन और उनकी पार्किंग को व्यवस्थित बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान पूरी तरह से इस भव्य आयोजन में सफ़ल रहा.पहली बार चिन्हित पार्किंग स्थल के लिए Q.R code बनाया गया.ताकि क्यूआर कोड के माध्यम से वाहनों की पार्किंग की जानकारी मिल सके.. रजत जयंती उत्सव के लिए राज्य भर से लगभग 3000 से अधिक बसों और 3000 से अधिक कारों सहित हजारों की संख्या में दुपहिया वाहनों को अलग-अलग चिन्हित स्थानों में पार्किंग किया गया.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में एसपी ट्रैफिक लोकजीत की पूरी ट्रैफिक और पुलिस टीम द्वारा कई दिनों पूर्व से ही रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान का होमवर्क स्टार्ट कर दिया गया था,

देहरादून ट्रैफिक एसपी लोकजीत सिंह ने बताया कि इस आयोजन के लिए व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान Homework के लिए अलग से टीम बनाई गई थी..जिन्होंने mainly कहां कैसा sign board लगेगा..कहां kaise diversion होगा,आदि पर काम किया.. हर इलाका का नक्शा तैयार किया गया, ताकि प्लान सभी को समझ आ जाए.इसके लिएपुलिस मुख्यालय एवं traffic directorate से extra फोर्स यथासमय मांगा गया.वही प्रशासन के सहयोग से parking से sitting प्लान takk cart की व्यवस्था करवाई गयी.वही VVIP,VIP,आमंत्रित महानुभाव,आम जनता, Reception lineup सभी के लिए अलग अलग route बनाकर व्यवस्था बनाई गई..इस ट्रैफिक व्यवस्था के लिए Control room में अनुभवी operators को नियुक्त किया गया,जिन्हें शहर व प्रदेश की पूरी जानकारी थी.बसों की संख्या पर नजर रखने के लिए 4 जगह टीम लगायी गयी.हरिद्वार टॉल टैक्स व आशारोड़ी सहित सेलाकुई क्षेत्र में नज़र रखी गई,जिससे बसों की संख्या हर आधे घंटे पर पता चलती रहीं..ट्रैफिक एसपी लोकजीत सिंह ने बताया की शहर के हर भागों में भी काफी संख्या में ड्यूटी लगायी गयी..जिन्होंने रात्री 9 pm तक actively traffic को manage किया.इसके लिए य़ह सुनिश्चित किया गया कि रैली में सभी आगंतुक समय से पहुंचे.● लोगों से बार बार FM,social media, print media, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, WhatsApp groups के माध्यम से अपील की गयी,जिसका लोगों ने काफी सकारात्मक Response दिया.वही प्रत्येक Bus पर Bus का route..Bas की parking, Bus का dropping point pickup लिखा गया. जिससे सभी को काफी सहूलियत हुई..जबकि पर्वतीय जनपदों एवं कुमाऊँ क्षेत्रों की बसों को भी ट्रैक किया गया.इसके लिए पुलिस traffic सहायता केंद्र स्थापित किए गए..इस भव्य आयोजन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और सफल बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में Barrier, Rassa, flex बनाए गए.CPU की extra टीम नियुक्त की गयी.Parking में बसों एवं कारों को व्यवस्थित रूप से लगाया गया..07 जनपदों की पुलिस टीमों के साथ हर व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई..देहरादून पुलिस ट्रैफिक प्लान को सफल बनाने के लिए देहरादून सहित 07 जनपदों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाई गई. इसमें देहरादून के अलावा हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जैसे जनपद पुलिस शामिल थी, इसमें कुल 16 यूनिट बनाई गई.ट्रैफिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मुख्य मार्ग में 77 इंस्पेक्टर/ दरोगा कांस्टेबल लगाए गए. आकस्मिक रूट पर 102 इंस्पेक्टर/ दरोगा कांस्टेबल लगाए गए. डायवर्सन रूटों पर 86 इंस्पेक्टर/ दरोगा और कांस्टेबल लगाएं.पार्किंग व्यवस्था के लिए 73 इंस्पेक्टर/दरोगा और कांस्टेबल लगाए गए. जबकि अस्पताल कंटीजेंसी सहित सेफ हाउस, रूफटॉप और हॉक मोबाइल टीम के लिए अलग से पुलिस कर्मी लगाए गए..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]