उत्तराखण्ड
हल्द्वानी और रामनगर में प्राधिकरण ने की यह कार्रवाई, संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने इन विभागों को भेजा पत्र
हल्द्वानी और रामनगर में विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है, विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ऋचा सिंह के निर्देश पर छडायल नयाबाद स्थित आरटीओ बाईपास के पास अवैध तरीके से टीन शेड बनाकर किए जा रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। साथ ही वहां पर अवैध तरीके से बिजली विभाग की मिलीभगत से लगाए गए विद्युत कनेक्शन एवं जल संस्थान की पेयजल लाइन पर रोक लगाने के संबंध में पत्र दोनों विभागों को प्राधिकरण द्वारा भेजे जा रहे हैं।
वहीं पूर्व में प्राधिकरण द्वारा रामनगर में गोकुलधाम कॉलोनी का निरीक्षण किया गया था, जिसमें 0.866 हेक्टेयर जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने हेतु रजिस्टर रामनगर को भी पत्र उनके द्वारा भेजा गया है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने कहा प्राधिकरण के दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह अपने मकान या फिर व्यवसायिक भवन के निर्माण से पहले नक्शा स्वीकृत करा लें, बिना नक्शा पास किए निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।