इलेक्शन 2022
फिर जलेबी बनाते नज़र आए ‘हरदा’… कही यह बात, सुमित और महेश के पक्ष में मांगे वोट।
हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद वह हल्द्वानी पहुंचे और कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश के समर्थन में पदयात्रा निकाली, इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत एक हाट बाजार भी गए जहां पर उन्होंने जलेबी की एक दुकान पर रुक कर जलेबी बनाई और लोगों से जलेबी लेने की अपील के साथ ही कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही।
हम आपको बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत अपने इस तरह के अंदाज के लिए उत्तराखंड के साथ-साथ प्रदेश में काफी मशहूर हैं। कभी वह जलेबी बनाते हुए नजर आते हैं, तो कभी चाय के ठेले पर चाय बनाते हुए, कभी मूंगफली वाले के ठेले पर मूंगफली बेचते हुए नजर आते हैं। आज उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश के समर्थन में पदयात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे, हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है। राज्य की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है, ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।