Connect with us

उत्तराखण्ड

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित की गोष्ठी…

हल्द्वानी- विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नैनीताल इकाई की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारिता के इतिहास व वर्तमान में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और पत्रकारिता को लेकर आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।

सोमवार को रामपुर रोड स्थित एक निजी होटल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल मौजूद रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार और पत्रकार के बीच में आने वाली तमाम दिक्कतों का निस्तारण किया जाएगा, साथ ही पत्रकारों के सुरक्षित भविष्य के लिए भी योजना तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी की विकास यात्रा बेहद समृद्ध रही है, इसलिए हिंदी पत्रकारिता का स्तर लगातार नये आयाम छू रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के नैनीताल जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट ने की। उन्होंने कहा कि वह यूनियन के माध्यम से लगातार पत्रकारों की समस्या उठाते रहे हैं और उनके निस्तारण के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारों का एकजुट होना बेहद जरूरी है। वहीं यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। उन्होंने वर्तमान में हिंदी पत्रकारिता की कठिनाइयों और चुनौतियों पर विस्तार से बात रखी, उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकार पर भी तमाम पाबंदियां लग गयी हैं। वह सरकार और सिस्टम के खिलाफ एकदम खुलकर अपने विचार नहीं रख सकता है। इसके लिए जरूरी है कि पत्रकार अपने अधिकारों के लिए लड़े और सशक्त बने, जिसके लिए संगठन का होना बेहद जरूरी है।

महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा और महानगर महामंत्री पुष्कर अधिकारी ने भी वर्तमान दौर में पत्रकारिता से जुड़ी आ रही चुनौतियों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष डॉ. एएन तिवारी ने किया। व्यवस्थाएं बनाने में जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत और जिला मीडिया प्रभारी ने सहयोग किया। साथ ही हल्दुचौड़ इकाई अध्यक्ष जीवन पांडे, महामंत्री योगेश दुमका, लालकुआं अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह द्वारा ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान गोविंद बिष्ट, दीपक पुरोहित, संजय कनेरा, दिनेश पांडे, दीप बिष्ट बाबा, राजेंद्र सिंह बबली, खालिद खान, वृजेश श्रीवास्तव, नवीन सक्सेना, संजय कुमार, विनोद कांडपाल, संजय स्वार, अरविंद उपाध्याय, दीपक नेगी, गणेश पांडे, पंकज पांडे, जीवन राज, सचिन जोशी, दीपक अधिकारी, शेर अफगान, शोएब खान, भावनाथ पंडित, सरताज आलम आदि मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]