उत्तराखण्ड
जलमग्न हुआ हल्द्वानी, लोगो के घरों में घुसा पानी, तालाब में तब्दील हुई सड़के, देखिए वीडियो
लगातार मूसलाधार बारिश के बाद अब नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है, हल्द्वानी शहर में भी जलभराव देखने को मिल रहा है, हल्द्वानी के कई कालोनियों में जलभराव हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जलभराव इलाकों का निरीक्षण किया। गौला नदी समेत रकसिया नाला उफान पर हैं।
जलमग्न हुई हल्द्वानी की सड़क में आप देख सकते हैं किस तरीके से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं, जनता को तत्काल राहत के लिए हर संभव मदद की जा रही है। साथ ही प्रशासन अपील भी कर रहा है कि नदी और बरसाती नालों के पास न जाएं क्योंकि जल स्तर लगातार बड़ रहा है।