अलर्ट
हल्द्वानी- प्रभावित क्षेत्र का एसडीएम मनीष सिंह के किया दौरा, कहा… की जायेगी हरसंभव मदद
पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी हो रहा है। नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में भी लगातार जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में आज जलभराव वाले क्षेत्र का एसडीएम मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार ने निरीक्षण किया, दोनों ही अधिकारियों द्वारा राजीव नगर, बजरी कंपनी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
जहां पर जलभराव की स्थिति हो रही थी, वह खुद पानी में उतर कर लोगों से बातचीत की और उनको हर प्रकार से संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा दैवीय आपदा से कोई भी व्यक्ति प्रभावित होता है तो वह प्रशासन से संपर्क कर सकता है। प्रशासन द्वारा उनको मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का अधिकारी दौरा करें।
ताकि वहां के पीड़ित लोगों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी मिल सके, ऐसे में वह हल्द्वानी से लेकर लालकुआं क्षेत्र के तमाम प्रभावितों से बातचीत करने में जुटे हैं, ताकि किसी प्रकार से कोई सी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत महसूस ना हो।