उत्तराखण्ड
दुःखद घटना (हल्द्वानी) गौला बैराज में डूबे यह चौकी इंचार्ज…पुलिस महकमें में शोक की लहर
होली के दिन आज एक बड़ी दुःखद खबर सुनने को मिली जब काठगोदाम के गौला बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है, आज होली खेलने के बाद काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति बैराज में डूब रहा है उसके बाद उनके द्वारा दूरभाष पर चौकी इंचार्ज अमरपाल को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलने के तुरंत बाद चौकी इंचार्ज अमरपाल अपनी टीम के साथ काठगोदाम गौला बैराज पहुंचे जहां वह जल पुलिस के जवान के साथ पानी में डूब रहे व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा है उसको बचाने के लिए बैराज में कूद गए जल पुलिस के जवान और चौकी इंचार्ज अमरपाल ने दीपक कोरंगा को सकुशल बचा लिया और उसके बाद उसको बाहर निकाला कि इसी दौरान चौकी इंचार्ज अमरपाल पानी के अंदर भंवर में फस गए और डूबने लगे और वह बैराज के चैनल में डूब गए इसके बाद बैराज का गेट खुलवा कर अमरपाल को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल इलाज के नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर SSP नैनीताल पंकज भट्ट सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुँचे एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरपाल के शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है, ड्यूटी के दौरान अपना फर्ज निभाते हुए अमरपाल ने अपनी जान की परवाह नहीं की और एक व्यक्ति की जान बचाकर खुद जान गवा दी ऐसे बहादुर पुलिस अधिकारी फोर्स में कमी देखने को मिलते हैं अमरपाल की मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।