इलेक्शन 2022
हरक बोले, रोती होगी शहीदों की आत्मा, नालायकों औऱ बेवकूफ़ों के हाथ सौंप दिया राज्य…
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से अपने अपने कुनबों अंदर अपनी जगह तलाश की जानी शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच कुछ राजनेताओं ने माहौल को इतना गर्म किया हुआ है कि हर रोज उनके बयानों के चर्चे सुर्खियों में रहते हैं। इस दौरान हरक सिंह रावत की ओर से दिया गया बयान भी कुछ ऐसा ही ज़ाहिर कर रहा है।
दरअसल मसूरी नगर पालिका परिषद में उत्तराखंड पर्यटन और तीर्थाटन संरक्षण समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हुए। इस दौरान कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने उनके सामने ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और बदले गए सीएम को नालायक बता दिया, लेकिन वो चुपचाप मुस्कुराते रहे।
वहीं हरक सिंह रावत ने खुद अपने संबोधन में भी कह दिया कि उत्तराखंड के शहीदों की आत्मा आज रोती होगी, क्योकि उत्तराखंड को नालायकों के हाथों में दे दिया गया है। अब इस तरह अपनी ही सरकार के लोगों को नालायक कहा जाना किस तरफ इशारा कर रहा है यह तो हरक सिंह रावत की बातों से साफ समझ आ रहा है।
लेकिन इस बीच एक और बड़ी बात है जो कि हरक सिंह रावत के इस रवैया से सामने आ रही है क्योंकि उनके इस बयान से यह बात साफ समझ में आ रही है कि कभी बीजेपी कभी कांग्रेस करने वाले हरक सिंह रावत अब बीजेपी में भी अगले चुनाव को लेकर खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और उनके नालायक और बेवकूफों के हाथों में राज्य सौंपने के बयान से यह बात और भी साफ होती दिखाई पड़ रही है।